black and white bed linen

प.पु. शिवि दीक्षित जी। श्रीमद भागवत कथा वाचक।

प.पु. शिवि दीक्षित जी की भागवत कथा आयोजन करने हेतु आप मोबाईल नंबर 6394154331 पर संपर्क कर सकते है।

पांच साल की छोटी उम्र से कृष्ण भक्ति में लीन रहते है शिवि दीक्षित जी।

पूज्या शिवि दीक्षित जी ने मात्र 14 साल की उम्र से ही मंच पर श्रीमद भागवत कथा करना शुरू किया था। शायद इसीलिए वह किशोरी शिवि दीक्षित जी के नाम से भी जाने जाते है। आज उनकी उम्र केवल 19 साल है। उनकी दिव्य वाणी से भक्तजन भगवान की भक्ति में लीन होकर दिव्यता का अनुभव प्राप्त करते है।

आध्यात्मिक यात्रा

प.पु. शिवि दीक्षित जी बचपन से ही श्री ठाकुरजी की सेवा में लीन रहते है। वह सदैव ठाकुरजी का स्वरूप अपने साथ लेकर चलते है। श्रीमद भागवत कथा के दौरान वह भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक कथाएं सुनाते हैं तथा देश के विभिन्न राज्यों में अपने भावपूर्ण माध्यम से भक्तजनो को भागवत भक्ति की प्रेरणा देते हैं।

दिव्यता का अनुभव कराने वाली श्रीमद भागवत कथा।

मात्र 19 साल के किशोरी शिवि दीक्षित जी जब व्यासपीठ से भगवान की मनोहर कथा वर्णित करते है तब श्रोताजन केवल और केवल श्री ठाकुरजी की भक्ति में लीन देखने को मिलते है।

पूज्या किशोरी शिवि दीक्षित जी की कथाएं।

बचपन से ही भारत के विभिन्न राज्यों में पूज्या श्री की कथाएं आयोजित होने के कारण देश के बहुत से शहरों में उन्हें श्रद्धाभाव से माननेवाले कई भक्तजन उनसे जुड़ते ही जा रहे है।

माँ नर्मदा जी तथा माँ गंगाजी के आशीर्वाद प्राप्त करते हुए पूज्या श्री शिवि दीक्षित जी।

पूज्या शिवि दीक्षित जी की भागवत कथा श्रवण करने हेतु उपस्थित भक्तजनों की लाइव कथा से ली हुई कुछ तस्वीर।

woman wearing yellow long-sleeved dress under white clouds and blue sky during daytime

प.पु. शिवि दीक्षित जी द्वारा सुनाई गई भागवत कथा बहुत ही मनमोहक और आध्यात्मिक है। यह वाकई एक अद्भुत अनुभव है!

Dharmik Makwana

प.पु. शिवि दीक्षित जी शिवि की भागवत कथा सुनने से शांति और आनंद मिलता है। उनकी भक्ति उनके द्वारा बोले गए हर शब्द में झलकती है।

Meet Soni

★★★★★
★★★★★